राहुल गांधी ने कहा : झूठ बोलना बंद करें पीएम, वन रैंक वन पेंशन करें लागू

नई दिल्ली। पूर्व सैनिक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद से वन रैंक वन पेंशन पर उठा बवाल थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पूर्व सैनिकों से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम झूठ बोलना बंद करें और ओआरओपी लागू करें। पूर्व सैनिक कह रहे हैं यह पैसे नहीं न्याय की बात है। सरकार उन्हें कहती है कि वो कुछ नहीं कर सकती।
राहुल ने कहा कि समझ नहीं आ रहा देश में क्या हो रहा है, किसानों और पूर्व सैनिकों की कोई इज्जत नहीं है। पूर्व सैनिक 509 दिन से धरना दे रहे हैं क्योंकि देश की सरकार ने OROP लागू नहीं किया। पूर्व सैनिक के परिजनों को लेकर कहा कि मृतक पूर्व सैनिक के परिजनों से दुर्व्यवहार हुआ यह गलत है, सरकार माफी मांगे।