बाजार में धमाल मचाने को तैयार हैचबैक कार रेनो क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन ‘क्विड K-ZE’

नई दिल्ली| फ्रेंच ऑटोमेकर रेनो ने अनपी पॉपुलर हैचबैक कार रेनो क्विड के इेलेक्ट्रिक वर्जन का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। इसे क्विड K-ZE नाम दिया गया है। क्विड K-ZE कॉन्सेप्ट को पेरिस में चल रहे 2018 मोटर शो के दौरान पेश किया गया।

नए रेनो क्विड K-ZE कॉन्सेप्ट के डिजाइन की बात करें तो इसका आगे का हिस्सा बिल्कुल स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही लगता है। हालांकि इस कॉन्सेप्ट कार में कुछ बदलाव जरूर किये गए हैं। क्विड K-ZE में स्लीक हेडलैंप, नई डिजाइन के ग्रिल, बंपर और बड़े फॉग लैंप लगे हैं। इसके अलावा इसमें बड़े व्हील्स लगे हैं और पुरी बॉडी पर नीले कलर के एक्सेंट्स दिये गए हैं।

रेनो ने अभी तक क्विड K-ZE के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन डिटेल का खुलासा नहीं किया है पर अनुमान है कि एक बार इसे फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक के रेंज में दौड़ाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक क्विड में डुअल चार्जिंग सिस्टम जोड़ा जाएगा। इसके साथ कंपनी कई तरह के चार्जिंग इक्विपमेंट का विकल्प भी दे सकती है।

यह भी पढ़ें: राजनाथ संग बैठक संतोषजनक, इन 7 मांगो पर बनी बात, दिल्ली बॉर्डर पर रातभर डेरा डालेंगे किसान
नई रेनो क्विड K-ZE को चाइनिस मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है। इसे अगले साल अर्थात 2019 में चीन के बाजार में उतार दिया जाएगा। इतना ही नहीं क्विड K-ZE का प्रोडक्शन भी चायना में ही होगी। इसे ई-जीटी, नई एनर्जी ऑटोमोटिव कंपनी द्वरा बनाया जाएगा। ये कंपनी निसान और डॉन्गफेंग मोटर ग्रूप के ज्वाइंट वेंचर के तहत बनी है।
रेनो क्विड K-ZE को एक खास मकसद से बनाया गया है। चाइना में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। वहां इलेक्ट्रिक कारों के लिए बेसिस इंफ्रास्ट्रक्चर भी मौजूद है और अनुमान है कि इसे किफायती दाम पर उतारा जाएगा। हम ये भी अनुमान लगा सकते हैं कि आनेवाले समय में क्विड K-ZE को भारत भी लाया जा सकता है।

The post बाजार में धमाल मचाने को तैयार हैचबैक कार रेनो क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन ‘क्विड K-ZE’ appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button