रसायनों का इस्तेमाल घटाएं, फसल विविधता बढ़ाएं : एफएओ प्रमुख
रोम, 3 अक्टूबर| टिकाऊं विकास के लक्ष्य हासिल करने के लिए उच्च लागत और संसाधनों का अधिक उपयोग करनेवाली खेती और खाद्य प्रणाली से दूर होना होगा और अधिक टिकाऊं प्रचलन को बढ़ावा देना होगा। एफएओ के महानिदेशक जोश ग्रेजियानो डी सिल्वा ने यह बात कही है। उन्होंने यहां रोम में सोमवार से शुरू हुई बैठक में कहा कि वर्तमान किसानी से जंगल खत्म हो रहे हैं, पानी घट रहा है, मिट्टी की पैदावार क्षमता घट रही है और ग्रीन हाउस गैसों का उच्च उत्सर्जन हो रहा है। बैठक शुक्रवार तक चलेगी।
डी सिल्वा ने कहा, “हमें टिकाऊं खेती पर जोर देना होगा, जो स्वास्थ्यवर्धक और पोषण से भरपूर भोजन मुहैया कराए, तथा पारिस्थितिकी तंत्र सेवाएं प्रदान करे और जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार न हो।”
दुनिया की 82 करोड़ आबादी पीढ़ी दर पीढ़ी कुपोषित है, जो कि किसान परिवार हैं और विकासशील देशों के गरीब ग्रामीण इलाकों में निवास करती है और उन्हें अपने जीवनयापन में सुधार के लिए सर्वाधिक मदद की जरूरत है।
उन्होंने कहा, “अगर हम गरीब ग्रामीण लोगों, खासकर महिलाओं और युवाओं के लिए अवसरों का सृजन नहीं कर पाए, तो हम सुरक्षित और अधिक शांतिपूर्ण दुनिया नहीं बना सकेंगे।”
The post रसायनों का इस्तेमाल घटाएं, फसल विविधता बढ़ाएं : एफएओ प्रमुख appeared first on Viral News.