अनिल अंबानी को देश से बाहर जाने से रोका जाए, नहीं चुकाए 550 करोड़ रुपए: एरिक्सन की सुप्रीम कोर्ट में याचिका

अनिल अंबानीऔर रिलायंस टेलीकॉम के दो बड़े अफसरों के देश से बाहर जाने पर रोक लगाई जाए। इनलोगों ने जानबूझकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद 550 करोड़ रुपए का भुगतनानहीं किया है। स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायरकी है।

Back to top button