केबीसी में विनीता जैन ने जीते एक करोड रुपए
KBC Crore winner Binita Jain husband tragic story | Kaun banega Crorepati
2 अक्टूबर को केबीसी के कार्यक्रम में आसाम की महिला विनीता जैन ने एक करोड़ रुपए जीत लिए इस महिला ने अपने जीवन की कहानी सुनाई और बताया कि किस तरह से उसके पति लापता हो गए और दो बच्चों की जिम्मेदारी आने के बाद उसने उन्हें कैसे पाल पोस कर बड़ा किया।
आसाम की जो महिला , विनिता जैन , एक करोड़ जीती वे कितनी गरिमामय और शांत है देखकर सचमुच बहुत खुशी हुई। उनका जीवन बहुत दुखद रहा है , पर उन्होंने उसे बिल्कुल भी भुनाया नहीं।
Cover images source