नीतू को याद आईं कृष्णा राज कपूर, लिखा यह इमोशनल मैसेज

बॉलीवुड के लेजेंड्री स्टार राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में बेटे ऋषि कपूर, बहू नीतू कपूर और पोते रणबीर कपूर शामिल नहीं हो सके थे. असल में 29 सितम्बर को ही ऋषि अमेरिका में इलाज करवाने के लिए निकले थे, जिस कारण वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. हालांकि, सात समंदर पार अमेरिका से नीतू कपूर ने कृष्णा राज कपूर को याद करते हुए एक बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है.गौरतलब है कि, राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा ने साल 1946 में शादी की थी. इनके पांच बच्चे हैं. तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रीमा जैन और ऋतु नंदा. रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इनके पोते और नातिन हैं.The post नीतू को याद आईं कृष्णा राज कपूर, लिखा यह इमोशनल मैसेज appeared first on Hindi.PeepingMoon.