दो दिन पहले हुई थी बेटी की मौत, अब मशहूर गायक ने खुद भी तोड़ दिया दम

मुंबई। साउथ के मशहूर गायक बाला भास्कर का हाल ही केरल के एक अस्पताल में देहांत हो गया था। उनका इलाज तिरुअनंतपुरम के अनंतापुरी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के अनुसार पता लगा कि उनका देर रात 12 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांसें लीं।
ये भी पढ़ें:- फिल्ममेकर कल्पना लाजमी ने कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखरी सांस, ये थी वजह
आपको शायद पता न हो लेकिन बीते दिनों बाला भास्कर और उनका परिवार एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। उसी दौरान उनकी 2 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार बाला अपनी पत्नी व बेटी के साथ एक मंदिर के दर्शन करके वापस आ रहे थे।
ये भी पढ़ें:- क्या भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट छोड़ रखा फ़िल्मी दुनिया में कदम?
लेकिन बीच रस्ते में उनकी गाड़ी अचानक ख़राब हो जाने से उसने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। बेटी की मौत के बाद वो और उनकी पत्नी बहुत बुरे दौर से गुजर रहे थे लेकिन अचानक बाला की मृत्यु हो जाने के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में आ गया है।
ये भी पढ़ें:- बॉलीवुड के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ ने बचायी थी,’ऐश्वर्या’ की जान
आपको बता दें कि बाला ने साउथ की फिल्मों के अनेक गानों को अपनी कशिश भारी आवाज़ दी है। वो अपनी गायिकी के लिए हमेशा इस देश को याद रहेंगे।
The post दो दिन पहले हुई थी बेटी की मौत, अब मशहूर गायक ने खुद भी तोड़ दिया दम appeared first on .