मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के प्रदर्शन पर दिया ये बड़ा बयान


योगी ने किसानों के प्रदर्शन पर कहा कि दिल्ली जाने का हक सभी को है लेकिन किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। किसानों का प्रतिनिधिमंडल जब गृहमंत्री से बात कर रहा है तो प्रदर्शनकारियों को धैर्य रखना चाहिए।
उन्होंने कहा, आजादी के बाद ये केंद्र की पहली सरकार है जिसके एजेंडे में किसान हैं। मोदी सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया के साथ ही प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना व सिंचाई योजना लागू कर अन्नदाता को लाभ पहुंचाया।
उन्होंने यूपी सरकार द्वारा किसानों के लिए किए गए काम का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने आते ही किसानों का फसली ऋण माफ किया। धान और गेहूं केंद्र स्थापित किए। पिछले वर्ष 37 लाख टन और इस वर्ष 53 लाख टन गेहूं सीधे किसानों के खरीदा गया। इस वर्ष 50 लाख टन खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
योगी ने कहा, हमने गन्ना किसानों को 26 हजार करोड़ का भुगतान करवाया। हमारी सरकार की प्राथमिकता में किसान थे। अभी भी हैं और आगे भी किसानों की बेहतरी के लिए जो भी किया जा सकता है वो हम करेंगे।