जान लीजिये सुबह-शाम के ये नियम तो कभी नहीं होगी धन की कमी

आपा-धापी की जिंदगी में हमसे में रोज बहुत से ऐसे कार्य हो जाते हैं जिनके प्रभाव व परिणा में बारे में बाद में पता चलता है। शास्त्रों अनुसार, यदि किसी को काम को नियत समय पर किया जाए तो न सिर्फ ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त होती बल्कि आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। शास्त्रों में कुछ ऐसे नियम बताएं गए हैं जिन्हें सुबह शाम करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं। जाने कौन हैं ये नियम-
2/5
तुलसी
शाम को न तोड़ें तुलसी पत्ता। मान्यता है कि शाम को तुलसी दल तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। और गरीबी आती है।
3/5
झाड़ू
शास्त्रों के अनुसार, शाम के वक्त कभी भी घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि इससे लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
4/5
शाम को सोना
मान्यता है कि शाम के वक्त कभी नहीं सोना चाहिए। जो लोग ऐसा जानबूझकर करते हैं उन पर ईश्वर की कृपा नहीं होती।
5/5
दीवारों पर न बनाएं रेखाएं
घर की दीवारों पर किसी प्रकार के पेन या पेंसिल से रेखाएं न बनने दें। माना जाता है कि घर में इसका नकारात्मक असर होता है।