अमेठी: नगर पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर हुई जांच

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना नगर पंचायत के विकास कार्यो में भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त लखनऊ से की गई थी. इस बाबत लोकायुक्त द्वारा गठित कमेटी ने आज इस मामले की जाँच की. वहीं जांच प्रक्रिया शुरू होते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया ।
लोकायुक्त में हुई शिकायत:
एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अमेठी जिले के नगर पंचायत मुसाफिरखाना में पिछले साल हुए विकास कार्यो में लाखों रुपए की हेराफेरी कर धन की बंदरबांट की गई है.
गौरतलब हो कि इस मामले की शिकायत शिकायतकर्ता ने लखनऊ लोकायुक्त के दरबार में बीते पांच सितंबर को की थी ।
लोकायुक्त के आदेश पर हुई जाँच कमेटी गठित:
वहीं भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद 13 सितंबर को लखनऊ लोकायुक्त के आदेश पर जांच कमेटी गठित की गई.
वहीं विभागीय सूत्रों ने बताया कि जाँच कमेटी ने नगर पंचायत के कई अलग-अलग मामलों की जाँच पड़ताल मौके पर कर साक्ष्य एकत्र किया है ।
जाँच कमेटी की प्रभारी एडीएम न्यायिक ने किया निरीक्षण:
जिसके तहत आज यानि एक अक्टूबर को नगर पंचायत कार्यालय में जांच कमेटी की प्रभारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक रश्मी सिंह ने मामले का स्थलीय निरीक्षण किया.
वहीं सूत्रों के मुताबिक़ आगामी तीन अक्टूबर को जांच कमेटी की प्रभारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक रश्मी सिंह अपनी रिपोर्ट लोकायुक्त कार्यालय को सौपेंगी. बहरहाल लोकायुक्त की जांच शुरू होने से कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है ।
The post अमेठी: नगर पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत पर हुई जांच appeared first on Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें.

Back to top button