गूगल के ‘पिक्सल स्लेट’ में हो सकते हैं दो ऑपरेटिंग सिस्टम
सैन फ्रांसिस्को, 1 अक्टूबर | गूगल का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित टैबलेट ‘पिक्सल स्लेट’ ड्युअल-बूटिंग विंडोज 10 को सपोर्ट करेगा, जिससे एक ही डिवाइस पर दो ऑपरेटिंग सिस्टम चलाया जा सकेगा।
क्रोम ओएस एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे गूगल ने डिजायन किया है, जोकि ‘लिनक्स’ केर्नल पर आधारित है और वेब एप्लिकेशन के प्राथमिक सपोर्ट के लिए गूगल क्रोम वेब ब्राउसर को प्रमुख यूजर इंटरफेस के रूप में प्रयोग करता है।
विंडोज की रविवार की नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया, “कंपनी ने ‘पिक्सलबुक’ को विंडोज 10 सर्टिफाइड होने दे रही है, इसका मतलब यह है कि गूगल पिक्सलबुक पर जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 रन करेगा।”
गूगल का ‘अल्टओएस’ जो कि ‘प्रोजेक्ट कैम्पफायर’ के नाम से भी जाना जाता है, वह इस परियोजना का आंतरिक नाम हो सकता है, जिसे क्रोम ओएस पर ड्युल-बूट एनवायर्नमेंट को बनाने के लिए शुरू किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया, “गूगल ने चुपके से ‘अल्टओएस’ का नाम बदलकर ड्युअल बूट कर दिया है, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह परियोजना दो ओएस के ड्युअल बूटिंग से संबंधित है।”
The post गूगल के ‘पिक्सल स्लेट’ में हो सकते हैं दो ऑपरेटिंग सिस्टम appeared first on Viral News.