2018 Shradh Dates List, पितृ पक्ष श्राद्ध 24 सितम्बर से शुरू

Shradh Start Date: 24 September 2018
Shradh End Date: 08 October 2018
List of Pitru Paksha Shradha Dates 2018 – सितम्बर महीना खत्म होने को आया है और सभी को इंतजार है इस साल आने वाली दिवाली का लेकिन उससे पहले धनतेरस, दशहरा, शारदीय नवरात्रि और पितृ पक्ष के श्राद्ध आने बाकी है जो इस सितम्बर महीने की 24 तारीख से शुरू होकर अगले महीने 09 अक्टूबर (अमावस्या) तक चलेंगे। हिन्दू धर्म के सभी त्योहारों में श्राद्ध (जिसे अन्य शब्दों में कनागत भी कहा जाता है)  की विशेष महिमा है। पुरे वर्ष में से केवल 16 दिनों तक चलने वाले पितृ पक्ष श्राद्ध की तिथि में, सनातन विधि द्वारा अपने पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध कर्म करने का विधान है।
श्राद्ध क्या है
सत्य और श्रद्धा से किया गया कर्म ही श्राद्ध है। 
हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषता है कि यह मनुष्य के जीते-जी अलग-अलग संस्कार और धार्मिक कर्मो के द्वारा इस लोक से परलोक में उन्नत होने का मार्ग तो बताती ही है अपितु मरने के बाद भी श्राद्ध कर्म के द्वारा जीव की सदगति का मार्ग दर्शाती है।
विष्णु पुराण, वराह, वायु, मत्स्य आदि पुराणों एवं महाभारत में भी श्राद्ध की महिमा एवं विधि का स्पष्ट वर्णन किया गया है। श्राद्ध विधि में मनुष्य द्वारा अपने पितरों का ध्यान व पूजन करते हुए यह भावना की जाती है कि उनका अगला जीवन अच्छा हो। श्राद्ध करने व्यक्ति को चाहिए कि वह शास्त्रों में बताएं गए नियमों का पालन करते हुए किसी भी प्रकार का व्यसन और मांसाहार का सेवन न करें। इन दिनों में शुभ कार्य भी वर्जित माने गए हैं। नीचे देखें श्राद्ध की सभी तिथियाँ दिनांक और दिन के क्रम में…

क्रमांक
दिनाँक
दिन
श्राद्ध की तिथि

1
24 सितंबर 2018
सोमवार
प्रोष्ठपदी पूर्णिमा का श्राद्ध / महालय आरंभ

2
25 सितंबर 2018
मंगलवार
प्रतिपदा का श्राद्ध

3
26 सितंबर 2018
बुधवार
द्वितीया का श्राद्ध

4
27 सितंबर 2018
बृहस्पतिवार
तृतीया का श्राद्ध

5
28 सितंबर 2018
शुक्रवार
चतुर्थी का श्राद्ध

6
29 सितंबर 2018
शनिवार
पंचमी का श्राद्ध

7
30 सितंबर 2018
रविवार
षष्ठी का श्राद्ध

8
1 अक्तूबर 2018
सोमवार
सप्तमी का श्राद्ध

9
2 अक्तूबर 2018
मंगलवार
अष्टमी का श्राद्ध

10
3 अक्तूबर 2018
बुधवार
नवमी का श्राद्ध

11
4 अक्तूबर 2018
बृहस्पतिवार
दशमी का श्राद्ध

12
5 अक्तूबर 2018
शुक्रवार
एकादशी का श्राद्ध

13
6 अक्तूबर 2018
शनिवार
द्वादशी/सन्यासियों का श्राद्ध

14
7 अक्तूबर 2018
रविवार
त्रयोदशी का श्राद्ध

15
8 अक्तूबर 2018
सोमवार
चतुर्दशी का श्राद्ध

16
9 अक्तूबर 2018
मंगलवार
श्राद्ध अमावस्या / सर्व पितृ विसर्जन

The post 2018 Shradh Dates List, पितृ पक्ष श्राद्ध 24 सितम्बर से शुरू appeared first on Hindi Rasayan.

Back to top button