खुद पर बने मजेदार मीम्स राधिका आप्टे को आते हैं पसंद

राधिका आप्टे अपनी ऐक्टिंग के लिए नहीं बल्कि ऐक्टिंग के साथ-साथ इंटरनेट पर उन पर वायरल हो मीम्स के लिए भी चर्चा में हैं। हालांकि यह भी एक ट्रोल का तरीका है लेकिन राधिका ने इसका बुरा नहीं माना है।
बॉम्बे टाइम्स’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे मीम्स काफी पसंद हैं और मेरे ऊपर बने मीम्स काफी मजेदार हैं। लेकिन हां, मुझे बहुत ज्यादा अटेंशन मिल रहा है जिसकी मुझे आदत नहीं रही है।
इसके अलावा मुझे वह विडियो भी काफी पसंद आया जो स्ट्रीमिंग सर्विस ने तैयार किया है। मुझे लगता है कि वह वीडियो काफी फनी है।’
Whatever the role, Radhika apt hai. pic.twitter.com/H5vAI81qMG
— Netflix India (@NetflixIndia) August 27, 2018
The post खुद पर बने मजेदार मीम्स राधिका आप्टे को आते हैं पसंद appeared first on Hindi News, Viral News, Latest News in Hindi, Bollywood News, हिन्दी समाचार – PagalParrot Hindi.