मारुति सुजुकी ला रही है स्विफ्ट का थर्ड जनरेशन स्पोर्ट मॉडल, रूफ माउंटेड स्पॉइलर से होगी लैस

नई दिल्ली| मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट का थर्ड जेनरेशन इसी साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मारुति सुजकी स्विफ्ट का स्पोर्ट वर्जन मारुति स्विफ्ट RS नाम से भारत में लॉन्च कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सुजुकी इसे पहले से ही बेच रहा है। भारत में स्विफ्ट RS को अब तक इसलिए नहीं लाया गया क्योंकि आम स्विफ्ट के मुकाबले इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।

मारुति स्विफ्ट RS, बलेनो RS की तरह ही होगी जिसे मार्च 2017 में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि स्विफ्ट RS में भी वही 1-लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो बलेनो RS में लगा है। बता दें कि हाल ही में मारुति स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च किया गया है।
मारुति स्विफ्ट RS को बलेनो RS के नीचे प्लेस किया जाएगा, जिससे यह साफ हो जाता है कि इसकी कीमत भी बलेनो RS कम होगी। वर्तमान में स्विफ्ट पेट्रोल मैनुअल टॉप वेरिएंटी की कीमत 7.31 लाख रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) है और स्विफ्ट RS को 7.8 लाख से 8 लाख के एक्स-शोरूम के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति स्विफ्ट RS में 998 सीसी का बूस्टरजेट, थ्री-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो कि 101 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंनज को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा जो कि अगले पहियों में पावर सप्लाई करेगा।
यह भी पढ़ें: 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में होंडा सीबी शाइन नंबर वन, अगस्त में 1 लाख से ज्यादा बिक्री
अनुमान है कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले नया मारुति स्विफ्ट RS कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और स्पोर्टी लुक के साथ आएगा। इसके फ्रंट में स्पोर्टी बंपर, साइड स्कर्ट और रूफ माउंटेड स्पॉइलर लगे होंगे। इसके अलावा लुक और स्पोर्टीनेस को बढ़ावा देने के लिए कार के एक्सटीरियर में बॉडी ग्राफिक्स भी लगाए जा सकते हैं।
The post मारुति सुजुकी ला रही है स्विफ्ट का थर्ड जनरेशन स्पोर्ट मॉडल, रूफ माउंटेड स्पॉइलर से होगी लैस appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button