चाहते हैं 10 GB RAM वाला फोन, तो OPPO find X आपकी उम्मीदों पर उतरेगा खरा

नई दिल्ली| अभी तक स्मार्टफोन में अधिकतम रैम 8 जीबी है, लेकिन जल्द ही आपके हाथ में 10 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन होगा। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही ओप्पो फाइंड एक्स को 10 जीबी रैम के साथ लांच करने वाली है। ओप्पो फाइंड एक्स के 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की जानकारी TENAA से लीक हुई है, हालांकि ओप्पो ने इस फोन के लांचिंग की तारीख की घोषणा अभी नहीं की है। बता दें कि ओप्पो फाइंड एक्स को इसी साल जुलाई में भारत में 8 जीबी रैम के साथ लांच किया गया था।

ओप्पो फाइंड एक्स की स्पेसिफिकेशन और कीमत
ओप्पो फाइंड एक्स में 6.4 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले है जिसमें 93.8 फीसदी आपको स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है।
वहीं फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ 25 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 3430mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है यानि सिर्फ 35 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: योगी की कानून व्यवस्था बंदूक की नोक पर : माकपा 
फोन के खास फीचर्स की बात करें तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह 3डी फेशियल रिकॉग्निशन दिया गया है जो कि आईफोन X जैसा है। फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है और कंपनी का दावा है कि इस फोन को 5 साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। Oppo Find X के 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 59,990 रुपये है।
The post चाहते हैं 10 GB RAM वाला फोन, तो OPPO find X आपकी उम्मीदों पर उतरेगा खरा appeared first on Live Today | Live Online News & Views.

Back to top button