अब मचेगा बिग बॉस-12 में हड़कंप, होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस-12 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. BB आउटहाउस से बाहर हुईं कृति की जोड़ीदार सुरभि राणा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में नजर आने वाली हैं. सोमवार के एपिसोड में वे नजर आएंगी.

शो के अगले प्रोमो में दिखाया गया कि रोमिल चौधरी के साथ सुरभि की घर में एंट्री होगी. वे पूरे जोश के साथ शो में लौटी हैं. उनके आते ही घरवालों में हलचल तेज हो गई है. सबा-सोमी को सुरभि का आना खास पसंद नहीं आया. सुरभि ने बिग बॉस में आने से पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”मैं शो में धमाके मचाने वाली हूं. अब ये शो जीतकर ही बाहर निकलूंगी.”

कौन हैं सुरभि राणा

सुरभि रोडीज एक्सट्रीम की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट रही हैं. वे शो में लड़ाई झगड़ों के लिए मशहूर रही हैं. रोडीज में वह नेहा धूपिया की टीम की कंटेस्टेंट थीं. अपनी मेहनत के दम पर वह टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. रोडीज एक्सट्रीम के दौरान सुरभि अपने तेज तर्रार स्वभाव की वजह से कई कंटेस्टेंट के निशाने पर रह चुकी हैं
सुरभि पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. उनकी शादी भी एक डॉक्टर से हुई है. वह बतौर डेंटिस्ट मोहाली में नौकरी करती हैं. सुरभि को पहचान एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज एक्सट्रीम से मिली. सुरभि हिमाचल की रहने वाली हैं. उनका जन्म 7 मई 1991 में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button