सावधान इंडिया का कलाकार निकला हत्यारा, कलाकार की गर्ल फ्रेंड से थी मृतक थी दोस्ती

कानपुर। टीवी सीरियल सावधान इंडिया में दर्शकों को अपराध की घटनाओं से सावधान कराने वाला एक कलाकार हकीकत के पर्दे पर हत्या की घटना को अंजाम दे बैठा। दूसरी घटनाओं की कहानी पर अभिनय करने वाला यह कलाकार अब खुद ही अपराधी की श्रेणी में आ चुका है और अब उसकी भी एक कहानी बन चुकी है। पुलिस ने हत्या के मामले में शामिल शातिर दिमाग कलाकार समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।कौन है अनुभव जायसवाल : कानपुरके गांधीनगर निवासी अनुभव जायसवाल मुंबई में सावधान इंडिया, न आना इस देश लाडो आदि टीवी धारावाहिकों में काम कर चुका है। वह एक दर्जन से अधिक चरित्रों की भूमिका निभा चुका है। पुलिस की मानें तो वह बेहद शातिर दिमाग है। सावधान इंडिया के छह एपिसोड उसने किए हैं। डीडी वन पर भी गुडिय़ा नाम के धारावाहिक में भी वह अभिनय करने वाला था, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।किसकी हुई थी हत्या :फजलगंज के दर्शनपुरवा में रहने वाले फ़ूड डिलीवरी ब्वाय अक्षय वर्मा उफऱ् निक्की की हत्या हो गई थी। फजलगंज पुलिस ने रविवार को हत्या की घटना का पर्दाफाश करते हुए सीसामऊ गांधीनगर निवासी शराब ठेके के सेल्समैन आकाश साहू, उसके चाचा मुन्ना और दोस्त टीवी सीरियल के कलाकार अनुभव जायसवाल को गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर अक्षय की हत्या की थी और अनुभव की कार से शव को ले जाकर अर्मापुर नहर में फेंक दिया था। हत्या का कारण आकाश और अक्षय की इलाहबाद में रहने वाली महिला से दोस्ती बनी। दोनों एक दूसरे से इस बात पर कई बार मारपीट भी कर चुके थे।कैसे दिया घटना को अंजाम :वाइन शॉप के सेल्समैन आकाश साहू उर्फ मुल्लू ने बताया कि इलाहबाद की महिला से आठ साल से प्रेम संबंध हैं। अक्षय उसका दोस्त था, इसलिये उसे भी महिला का फोन नंबर मालूम हो गया और वह उससे बात करने लगा। अक्षय के भाई की शादी इलाहबाद में हुई तो वह उससे मिलने जाने लगा। कई बार अक्षय को मना किया लेकिन नही माना और धमकी देने लगा। तब ही अक्षय की हत्या की हत्या की योजना बनाई।अनुभव की कार से ठिकाने लगाया था शव :आकाश ने पुलिस को बताया कि गांधीनगर निवासी कलाकार अनुभव जायसवाल से भी दोस्ती थी। इसलिए 23 सितंबर की रात अनुभव की स्कूटी ले जाकर अक्षय को बातचीत के बहाने घर से ले आया। अपने घर आकर अक्षय औरचाचा मुन्ना के साथ बैठकर शराब पी। अक्षय के ग्लास में नशे की गोली मिला दी। उसके बेहोश होने के बाद सिर पर डंडे से वार कर और गला कसकर हत्या कर दी। अनुभव को कार लेकर आने को कहा और विजयनगर तक चलने की बात कही। उसकी कार की डिग्गी में अक्षय के शव का बोरा रखा। अर्मापुर नहर में बोरा फेंककर चले आये।क्या कहते हैं अधिकारी :एसपी कंट्रोल रूम आशुतोष मिश्र ने बताया कि अनुभव हत्या की साजिश व शव को फेंकने में आकाश और मुन्ना के साथ था। महिला से आकाश ने संबंधों की जानकारी दी है। पुलिस अनुभव की कॉल डिटेल व लोकेशन भी निकलवा रही है। शातिर दिमाग अनुभव कई सीरियल में काम कर चुका है। सावधान इंडिया के भी छह एपिसोड किये हैं।

पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया

Back to top button