डिप्टी सीएम केशव ने विवेक तिवारी की पत्नी से मुलाकात, कहा-सुरक्षा तथा न्याय मिलेगा ; राज बब्बर ने किया सीएम योगी की इस्तीफे मांग

लखनऊ.एपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस की गोली से मौत के बाद लखनऊ में उनके आवास पर सियासत तेज हो गई है। आज सुबह उनकी अंत्येष्टि के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के दो कैबिनेट मंत्री मौजूद थे तो शाम को उनके आवास पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया भी पहुंचे। विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मृतक विवेक के घर पहुंचकर सीएम योगी की इस्तीफे की मांग की है। सभी दल के नेताओं ने विवेक तिवारी की पत्नी तथा परिवार के अन्य लोगों को सांत्वना देने के साथ हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।राज बब्बर ने कियेसवाल :तीस लाख उनकी सालाना तनख्वाह थी और उन्हें 25 लाख मुवाजा दिया जा रहा है।नौकरी का सिर्फ आश्वाशन दिया गया है इस धोखेबाज सरकार का क्या भरोसा दिया जाहैविवेक तिवारी मर्डर केस में कांग्रेस ने सीएम योगी ने इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि,पुलिस का रोल शर्मनाक रहा है, पुलिस के सिपाही जो ड्यूटी पर थे उनकी डॉक्टरी नही कराई गई। लोगोंका कहना है उन लोगो ने कुछ खा पी कर अपने घमण्ड में चूर होकर घटना की। हम इसको राजनैतिकरूप नही देना चाहते। हम सरकार के काम न हस्ताक्षेपकरते हुए हम परिवार के साथ है। पत्नी को खबर दिए बिना एफआईआरलिखा दी गयी।जिसने गोली चलाई उसे पुलिस वाले गोदी में उठा कर ले गयी। चश्मदीदपर दबाव बनाया गया कि वो अभी तक बात नही कर पाए। मुख्यमंत्री को मीडिया के दबाव में ये कहना पड़ा कि ये मृतक है अगर मीडिया ने ढील दी होती तो उसे एनकाउंटर कह देते।हम इस परिवार के साथ है एफआईआरमें अज्ञात पुलिस वाले कहे गए है पुलिस वालों के खिलाफ नामजद एफआईआरनहींकी गई ? राज बब्बर नेसीबीआई की जांच की मांग करते हुएदेश के गृहमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि,जो यहां सेसांसद है वो चुप है? वहीं पीएम पर तंज कस्ते हुए बोलेदेश के प्रवचन मंत्री मौन है आज संडे है हो सकता है कुछ प्रवचन आया हो। 25 मिनट की बातचीत के बाद बाहर आए केशव प्रसाद मौर्या: विवेक तिवारी की हत्या के बाद आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उनके परिवार के लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा रही। बंद कमरे में उप मुख्यमंत्री ने विवेक के परिजन से बातचीत की। 25 मिनट की बातचीत के बाद बाहर आए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पीडि़त परिवार की मांगों को लेकर परिजन से बात हुई है। सरकार विवेक तिवारी की हत्या मे मामले में दोषियों को कठोरतम दंड देगी।डिप्टी सीएम ने कहा कि,पीडि़त परिवार के साथ भाजपा सरकार की पूरी संवेदना है। इसके साथ ही परिवार की सुरक्षा, आश्रित को नौकरी समेत अन्य मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जाहिर की। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिन दो पुलिसकर्मियों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया, उनके कारण पूरे पुलिस विभाग पर सवाल खड़ा करना उचित नही है।वह मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी और ससुर रमेश चंद्र व अन्य रिश्तेदारों से भी मिले।विवेक की पत्नी को मिलेगी योग्यता के अनुसार नौकरी :साथ ही कहा कि उनकी पत्नी को योग्यता के अनुसार पद पर नियुक्ति दी जाएगी। योग्यता अनुसार इन्हें नगर निगम में नौकरी दी जायेगी, ताकि इनके बच्चों का भविष्य न बर्बाद हो। हम पीड़ित परिवार के साथ है, हमारे मुखिया भी इनकी चिंता कर रहे हैं। महिला होने के नाते हम उनका दर्द समझते हैं।

dy cm keshav prasad maurya says soon vivek tewari family will get justice

Back to top button