सामने आया वो विवाद जिस पर नाना और तनुश्री में हुआ था विवाद, फिर बाद में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कुछ दिनों पहले नाना पाटेकर द्वारा फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ के एक गाने में खुद के साथ शोषण की बात का खुलासा किया था. तनुश्री के साथ यह घटना 2008 की यानी 10 साल पुरानी है और उन्‍होंने 10 साल पहले भी इस घटना के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी. लेकिन एक बार फिर इस घटना पर बात कर तनुश्री ने इस विवाद को 10 साल बाद फिर से जिंदा कर दिया है. तनुश्री ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता होने के नाते नाना के रुतबे की वजह से मेरी आवाज दबा दी गई. बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट कर तनुश्री के प्रति समर्थन जताया.”

वहीं, नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाना पाटेकर इस विवाद के बाद से शूटिंग सेट से नदारद हैं. नाना हाल ही में फरहा खान के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में नजर आए थे जिसके बाद पता चला कि वह अपने क्रू के साथ फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के लिए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक क्रू के साथ नाना जैसलमेर गुरुवार को ही पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से शूटिंग सेट पर नहीं आए हैं. नाना को पहले दिन से ही शूटिंग सेट पर होना था लेकिन वह शूटिंग सेट पर नहीं आ रहे हैं. 

इन सबके बाद अब इंटरनेट पर फिल्‍म ‘हॉर्न ओके प्‍लीज’ वह गाना वायरल हो रहा है, जहां से ये सारे विवाद शुरू हुए. जी हां, जिस गाने में ये सब कुछ निकल कर सामने आया, उस गाने का नाम ‘नियत का सौदा है’ था. 2015 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो पर अब लोगों के कमेंट्स आने लगे हैं. इस गाने को छोड़ने के बाद तनुश्री की जगह राखी सावंत ने लिया था. तो आइए, इस गाने में नाना पाटेकर और राखी सावंत के जबरदस्त डांस आप भी देखिए….

बॉलीवुड से आई एक बुरी खबर, सोनाली बेंद्रे के बाद इस बड़े अभिनेता को हुई ये बीमारी

इसके बाद राखी ने बताया कि नाना पाटेकर का भी उनके पास फोन आया कि वह जल्‍दी सेट पर पहुंच जाएं. मुझे तब तक कुछ समझ में नहीं आया. मुझे उन्‍होंने तनुश्री दत्ता का कुछ नहीं बताया. मैं सेट पर पहुंचीं तो देखा वहां मेकअप वैन थी और उसके पीछे लोग थे, मीडिया थी, वहां तोड़-फोड़ हो रखी थी. मैंने घबराकर मास्‍टर जी से पूछा, ‘ये सब क्‍या हो रहा है.’ इसपर उन्‍होंने कहा, ‘ये गाना तनुश्री दत्ता का था, हमने थोड़ा शूट भी किया था. 4-5 घंटे से हम उसे बुला रहे हैं पर वह वैन का दरवाजा ही नहीं खोल रही है.’ राखी ने बताया कि मैंने सोचा मैं उसे फोन करूं तो उसने मेरा भी फोन नहीं उठाया.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button