शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कहा- गौरक्षा के लिए बनाया जाए अलग मंत्रालय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम में गाय सुरक्षा के लिए अलग मंत्रालय बनाने की बात कही। शिवराज सिंह ने कहा, ‘मेरे मन में आया कि गाय सुरक्षा बोर्ड है पर इसको पूरा मंत्रालय ही बना दें।’
इससे पहले मुख्यमंत्री का मुकुट पहला कर स्वादत किया गया। बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। भारतीय जनता पार्टी पिछले तीन विधानसभा चुनावों में विजयी रही है। वहीं कांग्रेस पर पिछले 15 साल से सत्ता में चल रहे सूखे को खत्म करने का दबाव है।