आरबीआई का दावा, 10 रुपये के सिक्कों में कोई गड़बड़ी नहीं

कानपुरः बाजार में 10 रुपये के सिक्कों पर चल रही उठापटक पर आरबीआई अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है. आरबीआई जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. यह जानकारी आरबीआई के डिप्टी गवर्नर सुभाष शिवरत्न ने दी.
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में 10 रुपये के सिक्कों में कई नकली सिक्के आ गए हैं, जिस कारण बाजार में 10 रुपये के सिक्कों को न तो कोई ग्राहक ले रहा है और न ही कोई दुकानदार.
कानपुर के एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए डिप्टी गवर्नर ने कहा कि 10 रुपये के सिक्के पूरी तरह से ठीक हैं और कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि इस बारे में कानपुर के रीजनल डायरेक्टर को रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा गया है.