शिवजी के प्रिय वार सोमवार से शुरू हुआ नया महीना अक्टूबर, आप शिव भक्त हैं तो क्रोध पर करें काबू और माता-पिता का करें सम्मान, एक मंत्र बोलकर शिवलिंग पर चढ़ा दें एक लोटा पानी, हर परेशानी से मिल सकता है छुटकारा

रिलिजन डेस्क। नया महीना अक्टूबर शुरू सोमवार से शुरू हो गया है। शिव पुराण के अनुसार सोमवार को शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इस सृष्टि की रचना ब्रह्माजी ने शिवजी की इच्छा से ही की है। भगवान विष्णु इसका पालन कर रहे हैं। जिन लोगों को शिवजी की कृपा मिल जाती है, उनके जीवन में कोई दुख नहीं रहता है। व्यक्ति को सभी सुख मिल सकते हैं। शिवजी के भक्त को ध्यान रखनी चाहिए ये बातेंउज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार शिवजी को प्रसन्न करने के लिए रोज सुबह सूर्योदय से पूर्व ही बिस्तर छोड़ देना चाहिए। सुबह जल्दी स्नान करें, पवित्र वस्त्र धारण करें। किसी शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग का पूजन करें। शिवजी के भक्त को क्रोध नहीं करना चाहिए। माता-पिता का सम्मान करें। अधार्मिक कार्य न करें। इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं।शिवजी के लिए कर सकते हैं ये 7 उपाय1. शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं और ऊँ सांब सदा शिवाय नम: मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप 108 बार करें।2. शिवलिंग का जल के साथ काले तिल चढ़ाएंगे तो शनि के दोष दूर होते हैं। इस उपाय से बीमारियों से भी रक्षा होती है।3. शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाने से सभी सुख मिलते हैं।4. अगर किसी व्यक्ति को शनि के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो उसे शिवलिंग पर शमी के पत्ते चढ़ाना चाहिए।5. शिवजी को भांग और धतूरा चढ़ाने से हमारी सभी बुराइयां दूर हो सकती हैं।6. चांदी के लोटे से शिवलिंग पर दूध चढ़ाएंगे तो चंद्र ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं।7. सभी सुख पाना चाहते हैं तो रोज शाम को शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं और ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप 108 बार करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
you should do these 7 upay to get blessings of lord shiva, shivling puja ke upay