बड़ा खुलासा: IPL में चीयरलीडर थी हसीनजहां, 10 मिनट की भूल की वजह से ऐसे फस गए थे मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति पर कथित तौर पर पाकिस्तान की एक महिला से अवैध संबंध, और मारपीट करने का आरोप लगाया था। 

हसीन जहां के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक पोस्ट भी किया, जिसमें व्हाट्सऐप के स्क्रीन शॉट्स शेयर किए गए थे। ये स्क्रीन शॉट शमी की दूसरी लड़कियों से हुई चैट के बताए जा रहे हैं। हसीन का आरोप है कि शमी दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं। जहां का दावा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया। 

उन्होंने कहा, उनके परिवार में हर किसी ने मुझे परेशान किया। उनकी माता और भाई मुझे अपशब्द कहते थे। यहां तक कि उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा, शमी ने मुझे अपशब्द कहे और मुझे मारना शुरू कर दिया। शमी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद यह सब जारी रहा। यह काफी समय से मेरे साथ हो रहा है और अब मैंने बहुत सह लिया।

बता दें कि हसीन और शमी ने लव मैरिज की थी। उनकी पहली मुलाकात 2012 में एक आईपीएल मैच के दौरान हुई थी। कहा जाता है कि शमी पहली नजर में ही हसीन को पसंद करने लगे थे। कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया। इसके बाद उनकी शादी मुरादाबाद-दिल्ली रोड के पांच सितारा होटल में हुई थी। निकाह में चुनिंदा लोगों ने शिरकत की थी। 

स्तन कैंसर के प्रति जागरुक करने के लिए सेरेना ने टॉपलेस होकर किया ये काम, देखे वीडियो

हसीन जहां के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है। उनके पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। हसीन बचपन से ही मॉडलिंग करना चाहती थी। उन्होंने कुछ समय तक मॉडलिंग भी की। वे कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर की चीयर लीडर भी रह चुकी हैं। बताया जाता है कि जब हसीन चीयर लीडर थी उसी समय उनकी मुलाकात शमी से हुई थी। लेकिन शादी के बाद वे प्रोफेशनल लाइफ छोड़कर घर की देखभाल में जुट गई। उन्हें अक्सर शमी के साथ फॉरेन टूर पर भी देखा जाता रहा है। 

पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए शमी का कहना है कि यह सब उनके क्रिकेट करियर को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है। विवाद गर्माने के बाद बीसीसीआई ने शमी को सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 50 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 91 शिकार कर चुका है। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 50 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 91 शिकार कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button