फेसबुक ने नया वीआर हेडसेट Oculus Quest लॉन्च, गेमिंग में आएगा मजा

गैजेट डेस्क. फेसबुक ने बुधवार को अपग्रेडेड वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Oculus Quest लॉन्च कर दिया। इसे कंपनी ने 399 डॉलर (करीब 29 हजार रुपए) में लॉन्च किया है, हालांकि इसकी बिक्री अगले साल से शुरू की जाएगी। इस वीआर हेडसेट की मदद से यूजर्स आंखों के सांने पनकर 360 डिग्री डिजिटल ग्राफिक्स देख सकेंगे। इसकी खासियत है कि ये स्टैंडअलोन हेडसेट है, यानी कि इसमें किसी भी तरह का कोई वायर नहीं है और इसे चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस हेडसेट में कैमरा और सेंसर इनबिल्ट दिए गए हैं, जो यूजर्स के मूवमेंट (हरकत) को ट्रैक करेगा, साथ ही इसमें वायरलैस कंट्रोलर्स भी हैं जिसका काम यूजर्स के हाथों के मूवमेंट को ट्रैक करना होगा। इस वीआर हेडसेट को खासतौर से गेमिंग के शौकिनों के लिए डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिक्री के समय इस हेडसेट के साथ ही 50 गेम्स को भी लॉन्च किया जा सकता है। Oculus Quest गूगल के एंड्रॉयड मोबाइल ओएस पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम का पॉवरफुल स्नैपड्रैगन-835 प्रोसेसर दिया है। फेसबुक ने वीआर हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी में भारी इन्वेस्टमेंट किया है। उसने 2014 में वीआर टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी Oculus को 200 करोड़ डॉलर (करीब 12,100 करोड़ रुपए) में खरीदा था। हालांकि अभी तक Oculus के एक भी प्रोडक्ट ने बिक्री के कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़े हैं, जिससे कंपनी को थोड़ी निराशा हुई है। साथ ही इससे अभी तक कोई फायदा भी नहीं हुआ है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि अगले 10 सालों में कंपनी वीआर हेडसेट से अच्छा-खासा रेवेन्यू जनरेट हो सकता है, क्योंकि आजकल कई सारे स्मार्टफोन में कंपनियां ऑग्मेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी वाले फीचर्स दे रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
facebook revealed new vr headset oculus quest
facebook revealed new vr headset oculus quest
facebook revealed new vr headset oculus quest
facebook revealed new vr headset oculus quest