60 साल पूरे होने पर गोदरेज का स्पेशल ऑफर : सिर्फ 60 रु के डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकते हैं फ्रिज से लेकर वॉशिंग मशीन तक कई चीजें; नहीं लगेगा इंटरेस्ट

न्यूज डेस्क। सरकार ने हाल ही में AC, वाॅशिंग मशीन, फ्रिज सहित 19 आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी में 2.5 से 10 फीसदी तक का इजाफा किया है। यह बढ़ोत्तरी 27 सितंबर से लागू हो चुकी है। इन सबके बीच गोदरेज कंपनी अपने 60 साल पूरे होने पर एक खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत लोग 60 रु का प्राइमरी डाउनपेमेंट देकर वॉशिंग मशीन, फ्रिज और बाकी प्रीमियम होम अप्लायंस घर ले जा सकेंगे। हालांकि, बची हुई राशि आसान EMI में चुकानी होगी। इस EMI पर उसे किसी तरह का ब्याज नहीं देना होगा।ये है पूरा ऑफरकंपनी ने कस्टमर को इस ऑफर का बेनीफिट पहुंचाने के लिए फ्रिज के 32 और वाशिंग मशीन के 10 मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके साथ उसने AC और माइक्रोवेव भी लॉन्च किए हैं। इन सभी आइटम को कस्टमर महज 60 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ घर ले जा सकेंगे। इसके अलावा दूसरे प्रीमियम प्रोडक्ट्स को 999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। AC और चेस्ट फ्रीजर के लिए 2499 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा।कब तक रहेगा ऑफरगोदरेज का ये स्पेशल ऑफर 1 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा। यानी 46 दिन तक आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने इन प्रोडक्ट्स के लिए नई टैग लाइन ‘सोच के बनाया है’ तैयार की है।ये ऑफर्स भी मिलेंगेकंपनी इस ऑफर को धमाकेदार बनाने के लिए दूसरे बेनीफिट्स भी दे रही है। जैसे, माइक्रोवेव ओवन खरीदने पर 999 रुपए का ट्रियो बाउल फ्री दिया जाएगा। वहीं, कुछ प्रोडक्ट्स की खरीद पर सैलून वाउचर, मील वाउचर और हॉलिडे पैकेज भी दिए जाएंगे। इन सब के साथ अमेजन, पैंटालून, लाइफस्टाइल, तनिष्क और कई दूसरी कंपनियों के वाउचर्स भी दिए जा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Buy Godrej products at just Rs 60; Avail Many More Attractive Offers