रनवे पर नहीं झील में उतरा विमान, यात्रियों ने इस तरह से बचाई अपनी जान

न्यूजीलैंड में सुदूर प्रशांत द्वीप पर एक यात्री विमान उतरते समय रनवे से आगे निकलते हुए शुक्रवार को एक झील में गिर गया और डूबने लगा, जिसके बाद यात्रियों को तैरकर अपनी जान बचानी पड़ी।
एयर नियूगिनी का बोइंग 737-800 विमान माइव्रोनेशिया में वेनो हवाईअड्डे पर उतरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह गलती से आगे बढ़ गया और चुक झील में गिर कर आधा डूब गया। यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ।
कुछ ही मिनटों में स्थानीय लोगों ने छोटी नावें एकत्रित कीं और झील से 35 यात्रियों तथा 12 क्रू सदस्यों को निकाला। एयरलाइन ने बताया कि विमान में सवार लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं।
50 की उम्र में भी 16 बरस की, बिना किसी मेकअप लगती है कमाल
उसने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि एयरलाइन हमारे यात्रियों और क्रू की सुरक्षा तथा तत्काल जरुरतें सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है। एयर नियूगिनी पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीय विमान सेवा है। पापुआ न्यू गिनी के दुर्घटना जांच आयोग एआईसी ने कहा कि वह जांचकर्ताओं को वेनो भेजने की तैयारी कर रहा है।