राफेल डील: कांग्रेस के आरोपों पर रक्षा मंत्री ने किया पलटवार

राफेल विमानों की खरीद को लेकर भाजपा सरकार पर कांग्रेस लगातार आरोप लगाती आ रही है। आज पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने भी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब भाजपा यह कह रही है कि राफेल डील सस्ते में हुई है। यदि ऐसा है तो 126 विमानों के स्थान पर 36 विमान की क्यों खरीदे गए? इसके जवाब में वर्तमान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एंटनी अच्छी तरह से जानते हैं कि डील में किस तरह से मोलभाव किया गया था।
