आज भोलेनाथ इन 5 राशिवालों की हर इच्छा करेंगे पूरी, मिलेगी खुशियों की सौगात

मेष- निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें।
वृष- जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।
मिथुन- आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।
कर्क- आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है।
सिंह- कार्य-स्थल पर आपका प्रदर्शन शानदार होगा। नौकरी बदलने का भी योग बन रहा है। आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे। निवेश करने के लिए समय शुभ है।
कन्या- आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने वाली है, पैसों का आगमन सुचारू रूप से रहेगा, आय के कुछ नए स्रोत भी पैदा होंगे परन्तु जोखिम भरे मामलों में निवेश करने से बचना होगा, लेन-देन में सावधानी बरतें।
तुला- भाग्य वृद्धि और धनलाभ की संभावनाए हैं। आज व्यावसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने का हर्ष होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है।
वृश्चिक- भाग्य आपके साथ है, कार्य-स्थल पर पदोन्नति की संभावना है, साथ ही सैलरी में वृद्धि भी होगी। व्यापार में निवेश के लिए समय उपयुक्त नहीं है। मेहनत अधिक करनी होगी। काम के सिलसिले में बहुत सारी यात्राएँ करनी पड़ सकती हैं।
धनु- निजी पलों का आनंद उठाने के योग्य अवसर मिलता रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए उत्तम समय है। जो पहले से संबंधों में है वे विवाह के विषय में विचार बना सकते हैं। आर्थिक और करियर की दृष्टि से उत्तम समय है।
मकर- पद प्रतिष्ठा और मान सम्मान उसी को प्राप्त होता है जो इसका अधिकारी होता है। दयावंत गणपति शिव-पार्वती के सच्चे उत्तराधिकारी हैं। पात्र बनें पदार्थ तो स्वतः इकट्ठा हो ही जाएंगे।
कुंभ- उच्च शिक्षा के लिए समय अनुकूल है। घर में सुख-शांति का माहौल रहेगा। अपने ग़ुस्से पर कंट्रोल करें। वैवाहिक जीवन में कुछ समय के लिए किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है।
मीन- कार्य-स्थल पर आप कड़ी मेहनत करेंगे, आपकी पद-प्रतिष्ठा में भी बढ़ोत्तरी होगी, अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। घर बदलेंगे के भी योग है। व्यापार में आपको कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है।