एेश्वर्या के लिए बेहद खुश हाे अभिषेक बच्चन ने दिया ये खास Surprise

बाॅलीवुड की खूबसूरत अदाकारा एेश्वर्या राय बच्चन को कौन नही जानता। वह फिल्मों में तो अच्छी एक्टिंग करती ही हैं। साथ ही रियल लाइफ से भी वह अपने फैंस और दर्शकों के बीच बनी रहती है। 

बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को 8 स‍ितंबर को अमेर‍िका में हुए Women in Film and Television (WIFT) India Awards शो में मेर‍िली स्ट्रीप एक्सीलेंस सम्मान द‍िया गया। इस खास मौके पर ऐश्वर्या को सबसे पहले आराध्या ने बधाई दी। ऐश्वर्या को चीयर करती हुई आराध्या की तस्वीर अभिषेक बच्चन ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की। 

ऐश्वर्या को मिले सम्मान की खुशी शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने ल‍िखा, …और  Mrs. को मेर‍िली स्ट्रीप सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर आराध्या ने गले लगाकर उन्हें बधाई दी। इस तस्वीर को देखकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। 

मनोज बाजपेयी ने कहा- ‘अलीगढ़’ का समलैंगिक प्रोफेसर आज होता तो उसे मरना नहीं पड़ता’

ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर बेटी आराध्या के साथ कई तस्वीर शेयर की। इस खास मौके पर ऐश्वर्या ने इज‍ियप्टन ड‍िजाइन में बना ब्लैक और गोल्डन गाउन पहना था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button