इस मामले में विराट कोहली नहीं बन सकें ‘मुकद्दर का सिकंदर’

 इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में भी कप्तान विराट कोहलीटॉस हार गए. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज गंवाने के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम एक ‘खराब’ रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. यह ‘खराब’ रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टॉस हारने का है. इंग्लैंड के कप्तान इस सीरीज में टॉस जीतने के मामले में काफी भाग्यशाली रहे. उन्होंने सीरीज के सभी टॉस जीते और रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

टॉस हारने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब तो सिक्के के दोनों तरफ हेड ही होना चाहिए.” उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जब सिक्के में दोनों तरफ हेड होगा, मैं तभी मैच टॉस जीतूंगा.

कपिल देव और लाला अमरनाथ की बराबरी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांचों टॉस हारने के साथ विराट कोहली ने कपिल देव और लाला अमरनाथ की बराबरी कर ली है. इन दोनों के बाद विराट कोहली सीरीज के सभी टॉस हारने वाले तीसरे कप्तान भी बन गए. बता दें कि लाला अमरनाथ 1948 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई टॉस नहीं जीत पाए थे. भारत, वेस्टइंडीज से यह सीरीज 1-0 से हार गया था.

Back to top button