हत्याकांड की जांच में खुला ऐसा राज, कि पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन

पूनम हत्याकांड के कातिलों तक पुलिस अब तक नहीं पहुंच सकी है, लेकिन पड़ताल के दौरान कई ऐसी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है, जिसने पुलिस के आला अफसरों के कान खड़े कर दिए हैं। एसओजी और जिला पुलिस की टीमों ने बृहस्पतिवार को नौ युवतियों समेत 32 लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि शहर के कई छात्र पढ़ाई और छात्र राजनीती की आड़ में होटलों में अय्याशी करते हैं।
इसके लिए वह बड़ी रकम भी चुकाते हैं। साथ ही वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल भी करने की बात सामने आ रही है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है। ये छात्रनेता लड़कियों को नैनीताल और हल्द्वानी के होटलों में ठहराते हैं।
पुलिस टीमों ने तीसरे दिन पूछताछ को 23 युवक और नौ युवतियों को अलग-अलग समय पर बुलाया था। दस युवकों से बुधवार को पूछताछ की गई थी। भोटिया पड़ाव के एक छात्रनेता ने बताया कि वह दो से तीन बार दो लड़कियों को लेकर भीमताल, भुजियाघाट ले गया था। एक कॉलेज के दो नामचीन छात्रनेताओं के नाम भी उसने पुलिस को बताए। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि एक छात्रा का संदिग्ध अवस्था में वीडियो भी बनाया था।