इंटरनेट पर तहलका मचा रहीं है श्रीदेवी की तरह दिखने वाली जाह्नवी की ये तस्वीरें
बाॅलीवुड की जानी-मानी दिग्गज अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे। फिल्म धड़क से इन्हें काफी हद तक सफलता प्राप्त हुर्इ। ज्यादातर इनके फैंस काे जाह्नवी की लुक उनकी मां श्रीदेवी जैसी ही लगती है। इसकी वजह है, पिछले दिनों जाह्नवी कपूर श्रीदेवी के दुपट्टे को पहने नजर आना है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
इसके पहले भी श्रीदेवी की साड़ी पहनकर जाह्नवी कपूर एक अवॉर्ड शो में पहुंची थी। ये मौका था फिल्म ‘मॉम’ के लिए श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड का, जब जाह्नवी की फिल्म धड़क का पोस्टर आया था तब भी कई फैन्स ने लिखा- श्रीदेवी is back,
हालांकि जाह्नवी ने बहुत जल्द ही इस ग्लैम वर्ल्ड में खुद की एक खास जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है, अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर जाह्नवी चर्चा में रहती हैं। जाह्नवी का ये लुक श्रीदेवी की याद दिलाता है।