फिल्मों के कुल्फी कुमार है रियल लाइफ में हैं ऐसे

कुल्फी कुमार बाजेवाला एक्टर मोहित मलिक ने रियल लाइफ में बेटी के पिता बनने की इच्छा जाहिर की है. मोहित कुल्फी कुमार…सीरियल में रॉकस्टार और दो बेटियों के पिता का किरदार अदा कर रहे हैं.

मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदि‍ति जल्द ही परिवार बढ़ाने की सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आने वाले दो तीन सालों में हम फैमिली प्लानिंग का फैसला लेंगे. मैं हमेशा से चाहता हूं कि मैं एक बेटी का पिता बनूं. और शो पर दो बेटियों के पिता का किरदार अदा करने के बाद तो मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा पिता साबित हाऊंगा.’

https://www.instagram.com/p/BmsdRcHlTiK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

मोहित ने कहा कि उन्होंने अभी तक संतान के बारे में इसलिए भी नहीं सोचा क्योंकि वे पहले आर्थिक रूप से खुद को मजबूत करना चाहते थे. मोहित ने बताया कि वह शहर में दो कैफे खोल चुके हैं और दोनों ही अच्छे चल रहे हैं. इसलिए अब वे परिवार के नए सदस्य का खर्चा उठाने में भी सक्षम हैं.

https://www.instagram.com/p/BmYVSTolYZB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/Bm3X2yhFU_v/?utm_source=ig_embed

बता दें मोहित मलिक का शो कुल्फी कुमार टीवी दर्शकों को खूब लुभा रहा है. टीआरपी लिस्ट में ये शो टॉप 10 में जगह बनाए हुए है.

Back to top button