कामसूत्र की 10 रोचक बातें, जिसके बारे में पढ़कर आपका हिल जायेगा आपका दिमाग

कामसूत्र महर्षि वात्स्यायन द्वारा लिखा गया भारत का एक प्राचीन ग्रंथ है। कामसूत्र को उसके विभिन्न आसनों के लिए ही जाना जाता है। कामसूत्र के बारे में यह कहा जाता है कि यह सिर्फ सेक्स गाइड ही नहीं है। कामसूत्र न केवल सेक्‍स संबंधों के बारे में व्‍यावहारिक व उचित जानकारी देता है, बल्कि यह दाम्‍पत्‍य जीवन के समस्‍त पहलुओं पर भी विस्‍तृत और गहन जानकारी देता है।

– कामसूत्र सनातम धर्म पर आधारित है जिसमें सेक्स जीवन के अलावा भी कई चीजों का उल्लेख है। काम का अर्थ होता है कामना यानी इच्छा। जीवन के दूसरे तीन लक्ष्य है धर्म , अर्थ, और मोक्ष।

– कामसूत्र में सेक्सुअल इंटरकोर्स और सेक्स पोजीशन को लेकर काफी कम बाते हैं ।

– लगभग 20 फीसदी टेक्सट में सेक्स से संबंधित आसनों पर चर्चा की गई है।

-यह रचना 1500 से 2000 वर्ष पुरानी है, लेकिन मौजूदा दौर में भी इसकी उपयोगिता में कोई कमी नहीं आई है।

-कामसूत्र को सात भागों को 36 अध्‍यायों में बांटा गया है।

सर्वे: सुनकर आपको नही होगा यकीन, ये है महिलाओं का सबसे पसंदीदा सेक्स पोजीशन

-इनमें कुल 1250 श्लोक हैं। कामसूत्र के 7 भाग इस प्रकार हैं, जिसमें पूरे ग्रंथ का समावेश है।

-सात भाग में से एक भाग में प्रेम कला को 8 श्रेणियों में बांटा गया है जिनमें 8-8 भेद हैं।

-कामसूत्र में सेक्स के लिए 64 पोजीशंस की बात की गई है।

-सात भाग में से एक भाग में प्रेम कला को 8 श्रेणियों में बांटा गया है जिनमें 8-8 भेद हैं। यानी सेक्स के लिए 64 पोजीशंस की बात की गई है।

-कामसूत्र में सेक्‍सुअल समस्‍याओं को दूर करने और उनसे बचने के उपायों के विषय में भी वर्णन है।

Back to top button