सलमान खान की ये गर्लफ्रेंड अब जल्द ही बॉलीवुड में आयेंगी नजर, साइन की इतनी बड़ी फिल्म
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की तथाकथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर गानों और मॉडलिंग से दर्शकों के दिलों के जीतने के बाद अब बड़े परदे पर एक्टिंग करती नजर आएंगी। रोमानिया में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने वाली लूलिया डायरेक्टर प्रेम सोनी की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उनको लेकर प्रेम सोनी ने फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है। 
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो प्रेम सोनी की फिल्म में लूलिया वंतूर के साथ दिग्गज कलाकार रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। गौरतलब है कि सलमान के खास दोस्त प्रेम सोनी लंबे समय से लूलिया को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। आखिरकार लूलिया को साइन करने के बाद अब वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वहीं खुद लूलिया भी बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर बहुत खुश दिख रही हैं।
गौरतलब है कि लूलिया वंतूर की पहली डेब्यू फिल्म को जहां प्रेम सोनी निर्देशन करेंगे, वहीं बताया जा रहा है कि उनकी यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैरन तले प्रोड्यूस की जा सकती है। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यह फिल्म गोवा में शूट की जाएगी। वहीं बात करें प्रेम सोनी की तो वह लंबे समय बाद किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। हालांकि उनकी अभी तक किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास सफलता नहीं मिली है।
आपको बता दें कि लूलिया वंतूर बेहतर मॉडल, एक्टर और न्यूज एंकर होने के साथ एक अच्छी गायिका भी हैं। बीते दिनों रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ में लूलिया ने इस फिल्म के ‘सेल्फिश’ गाने में अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वह म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की एलबम के लिए गाना गा चुकी हैं।





