जवानों की शहादत पर ओमपुरी के तीखे बोल- “किसने कहा था फौज में जाओ ?”
उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर बाॅलीवुड दो खेमों में बंटता नजर आ रहा है. एक खेमा पाकिस्तानी कलाकारों को सपोर्ट कर रहा है तो दूसरा खेमा इसके खिलाफ है.
पाक कलाकारों का समर्थन करने वाले भारतीय कलाकारों में फिल्म अभिनेता ओमपुरी का नाम भी जुड़ गया है.एक चैनल के डिबेट शो में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी ने सैनिकों की शहादत पर भी विवादास्पद बयान दे डाला.क्या देश में 15-20 लोग ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाक भेजा जा सके? कौन जबरदस्ती लोगों को फौज में भेजता है? किसने कहा है जवान से कि सेना में भर्ती हो और बंदूक उठाए? किसने उनसे कहा कि वे फौज में जाएं?
पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन पर जुड़े सवाल पर ओमपुरी ने कहा कि हम तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं.पाकिस्तानी कलाकारों को भगाना है तो सरकार भगाए. वे वीजा लेकर आते हैं और काम करते हैं. सवाल उठाने वाले सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठाते? लोगों को सरकार पर जोर डालना चाहिए कि वो पाक कलाकारों का वीजा रद्द करे. बहस तीखी होने पर ओमपुरी डिबेट पूरी होने से पहले ही छोड़कर चले गए.