देखिए फिल्म EK JE CHHILO RAJA का धमाकेदार टीजर…

बंगाल की कई फ़िल्में हैं जो हमे पसंद आती हैं. बंगाली सिनेमा अपनी ही एक अलग पॉपुलरिटी हासिल किए हुए हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो बंगाली बालाएं हैं लेकिन बहुत खूबसूरत हैं. ऐसे में हाल ही में बंगाली फिल्म Ek Je Chilo Raja इन दिनों बहुत तेजी से सुर्ख़ियों में चल रही है. इस फिल्म का सभी को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया है जो तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर काफी दमदार नजर आ रहा है.

आपको बता दें कि इस फिल्म को सृजित मुखर्जी के द्वारा डायरकेट किया गया है और इस फिल्म में मुख्य किरदार में जिस्शु सेनगुप्ता और अनजान दत्त नजर आने वाले हैं. इन दोनों के साथ ही फिल्म में अपर्णा सेन, जया अहसान, अनिर्बान भट्टाचार्य और रुद्रनिल घोष भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के टीजर को लांच किए कुछ ही समय हुआ है लेकिन इसे अब तक लाखो लोगों के द्वारा देखा जा चुका है.

टीजर काफी आकर्षक है और अब फिल्म के ट्रैलर के लिए लोग काफी बेताब हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म को 12 Oct 2018 को रिलीज़ किया जाने वाला है और फिल्म के टीजर में आपको अघोरी बाबा शुरुआत में ही नजर आएँगे जो अपनी एक अलग ही दुनिया में जीवित हैं. फिलहाल इस टीजर को 359,696 व्यूज मिल चुके हैं और यह व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. आप भी देखिए फिल्म का टीजर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button