नई दिल्ली: स्वच्छ भारत सप्ताह के तहत शुक्रवार को दिल्ली में इंडोसैन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा नेताओं से जनता आगे निकल चुकी है। पाकिस्तान से उरी हमले का बदला लेने के बाद पीएम मोदी पहली बार बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत से गंदगी दूर करने का संकल्प लें। मीडिया के मित्रों ने स्वच्छता अभियान को मुझसे भी ज्यादा प्रमोदी किया। लोगों का घर का कूड़ा बाहर फेंकने की आदत है।
स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
-
जिस दिन हम मानेंगे देश हमारा, शहर हमारा है तो स्वच्छता को लेकर माहौल बदलेगा।
-
लोगों को घर का कूड़ा बाहर फेंकने की आदत है।
-
मीडिया के मित्रों ने स्वच्छता को मुझसे ज्यादा प्रमोट किया।
-
स्वच्छता सिर्फ प्रधानमंत्री का मिशन नहीं है।
-
अगर हम ठान लें तो बजट हो या न हो स्वच्छता जरूर आएगी।
-
सफाई बजट से नहीं आती, स्वच्छता स्वभाव में होना चाहिए।
-
हमें स्वच्छाग्रहियों की फौज तैयार करनी होगी।
-
स्वच्छता के मामले में जनता नेताओं से आगे।
-
बच्चे स्वच्छता को लेकर ज्यादा जागरूक।
-
सोशल मीडिया पर ज्यादा उठाए जाते हैं सवाल।
-
मेहमान आने से पहले भी हम घर की सफाई करते हैं।
-
स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता का माहौल है।
-
खाली पड़े मैदान पर कूड़ा फेंकने की आदत।
Back to top button