भारत हमले से बौखलाया पाक, भेज रहा फाइटर जेट…

अमृतसर: भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान अब पलटवार करने की तैयारी में है।

फाइटर जेट

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपना एक फाइटर जेट बॉर्डर पर भेजा है। BSF के सूत्रों ने बताया कि सुबह से ही बॉर्डर पर वो जेट उड़ रहा है।

पाकिस्तान, बॉर्डर से खाली कराए 1000 गांव
पाकिस्तान ने  बॉर्डर से सटे लगभग एक हजार गांव खाली करा लिए हैं। ऐसा अक्सर जंग से पहले की जाने वाली तैयारी के दौरान ही किया जाता है। अटारी समेत पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से देर रात तक लोग परिजनों और शहरों की तरफ कूच करते रहे।
भारत में भी सरकार ने 87 हजार पुलिसवालों और 30 हजार मेडिकल स्टाफ समेत सीमावर्ती जिलों के अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी है। डीसी की परमिशन के बिना कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना स्टेशन छोड़ नहीं जाएगा। 
जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, किसी भी विभाग का अधिकारी किसी किस्म की मीटिंग नहीं करेगा और कोई भी कर्मचारी धरने प्रदर्शन नहीं करेगा। हेल्थ विभाग पंजाब ने राज्य के छह सीमावर्ती जिले फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में लाइफ सेविंग मेडिसन हर समय उपलब्ध रखने के निर्देश जारी किए हैं।  ये मेडिकल कैंप बॉर्डर एरिया में स्कूलों और डिस्पेंसरीज की इमारतों में लगाए जाएंगे।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button