Omg: सनी लियॉन बनने के लिए इस लड़की ने उठाया ये बड़ा कदम, फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा की..

एक्ट्रेस सनी लियोन के तो वैसे काफी फैंस हैं। हर कोई उनके लुक्स, उनकी खूबसूरती और एक्टिंग पर फिदा है, लेकिन एक हीरोइन ऐसी भी है जो सनी लियोन पर इस कदर फिदा हुई कि उनके जैसा बनने के लिए उसने अपना नाम ही बदलकर सनी सिंह रख लिया।अब सब उन्हें सनी लियोनी तो नहीं मगर सनी सिंह कहकर बुलाते है। भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली एक एक्टर्स पल्लवी सिंह को हमेशा ही लोग कहते थे। की 

उसका चेहरा सनी लियोनी जैसा है और फिगर भी कुछ तो पल्लवी को सनी ही कहकर बुलाते थे।पल्लवी सिंह ने बताया की साल 2012 बारह में मैने सनी लियोनी को पहली बार टीवी पर देखा था।तब मुझे ऐसा लगा था की मेरा चेहरा उनसे मिलता है तब से ही में सनी लियोनी को अपना रोल मोडल मानने लगी।हमशक्ल दिखने की वजह से मेरे दोस्त मुझे सनी कहते थे। जो मुझे बहुत अच्छा लगता था और फिर मैने अपना नाम बदलने का फैसला कर लिया। मैने अपना नाम पल्लवी सिंह से बदलकर सनी सिंह कर लिया सनी नाम रखकर में 

टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर’ की जोधा का हो गया है ऐसा हाल, यकीनन देखकर पहचान भी नहीं पाएंगे

बहुत ज़्यादा खुश हूँ।आज भोजपुरी सिनेमा में पल्लवी काफी पॉपुलर हैं जिसका क्रेडिट सनी लियोन को मिलना चाहिए। आखिर पल्लवी हूबहू उनसे जो मिलती है। पल्लवी ने फिल्म ‘लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कई और फिल्में कीं। फिल्मों के साथ-साथ पल्लवी पढ़ाई भी कर रही हैं।आखिर पल्लवी हूबहू उनसे जो मिलती है। पल्लवी ने फिल्म ‘लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने कई और फिल्में कीं। फिल्मों के साथ-साथ पल्लवी पढ़ाई भी कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button