कारोबार पर भी पड़ा सेना के सर्जिकल ऑपरेशन का असर…..

पाकिस्तान से चलाई जा रही आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई बाजार पर भारी पड़ी। निफ्टी 8,600 से नीचे फिसल गया और सेंसेक्स में 570 अंक तक गिरावट आई। मेटल, फार्मा, बैंकिंग और ऑटो शेयरों की सबसे ज्यादा बिकवाली हुई।
सेंसेक्स 465.28 अंक यानी 1.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,827.53 पर बंद हुआ। निफ्टी 153.90 अंक या 1.76 फीसदी गिरकर 8,591.25 के स्तर पर रहा। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में गिरकर दर्ज की गई। छोटी-मझोली कंपनियों के शेयर ज्यादा टूटे। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.6 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 4 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
बैंकिंग शेयर 4 फीसदी तक टूटे
बैंक निफ्टी 2.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 3.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। मेटल इंडेक्स में 3.5 फीसदी, फार्मा में करीब 3 फीसदी और ऑटो में 2.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स में 2.8 फीसदी, पावर इंडेक्स में 4.1 फीसदी और तेल-गैस इंडेक्स में 1.9 फीसदी गिरावट आई।