नई दिल्ली: त्योहारी सीजन से पहले रेलकर्मियों को इस साल भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस देने का केंद्र सरकार ने ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का उत्पादकता बोनस देने का फैसला किया है।
दशहरा से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है। 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये के बोनस का भुगतान है। बोनस की घोषणा से रेलवे पर करीब 2,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। गौर हो कि इससे पिछले चार साल भी रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिला था।
Back to top button