ये एक लोशन दूर करेगा आपकी 8 स्किन परेशानियों को

एक मॉइश्चराइज़र के रूप में जाना जाने वाला कैलामाइन लगभग हर लड़की के बैग में मौजूद होता है. इसमें कैस्टर ऑयल, ग्लिसरीन, वॉटर ज़िंक ऑक्साइड, कैओलिन और ज़िंक कार्बोनेट जैसे लाजवाब इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं. बाज़ार में मिलने वाले इन कैलेमाइन में सबसे फेमस Lacto Calamine है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि स्किन मॉइश्चराइज़ करने के अलावा कैलामाइन के कई ब्यूटी फायदे भी हैं. आप भी जानें इसके ढेर सारे फायदे और पाएं सॉफ्ट स्किन के साथ खूबसूरती.

lactocalamine-beauty-bene

निखारे रंगत और चेहर पर लाएं ग्लो
कैलामाइन में मौजूद kaolin और ग्लिसरीन रंगत निखारने में मदद करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से ना सिर्फ आपकी स्किन मॉइश्चराइज़ होगी बल्कि रंगत भी निखरेगी.

ब्लैकहेड्स को भगाए दूर
कैलामाइन में मौजूद Kaolin और zinc carbonate ब्लैकहेड्स की परेशानी खत्म करने में असरदार होते हैं. ये बड़े और खुले पोर्स को कम करते हैं (ब्लैकहेड्स की वजह यहीं पोर्स होते हैं). हर रोज़ सुबह चेहरे को अच्छी तरह साफ कर इसे लगाएं
टैनिंग से बचाए
अगर आपको टैनिंग की समस्या है तो हर रोज़ दिन में 2-3 बार अपने प्रॉब्लम एरिया पर इसे लगाएं. साथ ही कैलामाइन में मौजूद zinc oxide आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है. इसलिए धूप में जाने से पहले चेहेर और हाथों पर इसे अच्छी तरह लगाएं.
रैशेज़ और दाग-धब्बे को खत्म करे
इसमें मौजूद कैस्टर ऑयल और ग्लिसरीन आपकी स्किन के रैशेज़ या दाग–धब्बे की परेशानी खत्म करने में मदद करता है. बस हल्का सा कैलामाइन लें हर रोज़ कम से कम दिन में दो बार अपने प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं.
देता है मुलायम त्वचा
हर रात सोने से पहले नाइट क्रीम की तरह अच्छी तरह कैलामाइन अपने चेहरे पर लगाएं. सुबह आपको मिलेगी मुलायम त्वचा.
पिंपल्स की परेशानी करे दूर
अगर आपको भी पिंपल्स की परेशानी है तो कैलामाइन किसी जादू से कम नहीं. इसमें मौजूद zinc oxide एक्सेस सीबम के प्रोडक्शन को कम करता है. सोने से पहले कुछ दिनों तक रूई की मदद से पिंपल्स पर इसे लगाएं और सुबह धो लें. जल्द ही पिंपल्स की परेशानी दूर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button