पाकिस्तान नहीं सुधरा तो भारत करेगा विश्व से अछूता…

नई दिल्ली : अमेरिका की मीडिया का मानना है कि Uri Attack के बाद इंडिया और पाकिस्तान के संबंध बेहद निचले स्तर पर आ गए हैं। US Media के मुताबिक इंडिया द्वारा उठाए गए कदमों को पाकिस्तान ज्यादा लंबे समय तक झेल नहीं सकेगा।

पाकिस्तान ने इंडिया की बातें नहीं मानी तो भारत उसको विश्व से अछूता कर देगा। इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। एक अखबार ने अपने ओपिनियन के तहत इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं।
अखबार में Pakistan को चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों को हथियार देकर भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश बंद नहीं की तो भारत के पास पाकिस्तान के ऊपर सैन्य कार्रवाई करने की मजबूत वजह होगी।
अखबार ने इस संबंध में इंडिया और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा यह भी कहा है कि इंडिया ने इस तरह की विपरीत परिस्थितियों में हमेशा से ही संयम का परिचय दिया है, फिर चाहे देश में कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर बीजेपी की सरकार हो।