बीजेपी के बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर ही मौत

बहराइच में भाजपा के बूथ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा को बदमाशों ने मंगलवार रात घर में घुस कर गोली मार दी। गोली उनके बायें हाथ और सीने पर लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या का कारण लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वीरेंद्र ने अपने चचेरे भाई को डेढ़ लाख रुपये दिये थे। जिसे वापस मांगने पर उनका कई बार विवाद हो चुका था।
जिले के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी वीरेंद्र मिश्रा मंगलवार रात अपने घर पर सो रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी।
घटना की जानकारी पर पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।