सोशल मीडिया पर चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

जम्मू : पुलिस ने जम्मू में इंटरनेट के जरिए चलने वाले सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में एक दर्जन सेक्स वर्कर्स और ग्राहक पुलिस ने दबोचे हैं। पकड़े गए आरोपियों को जानीपुर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। पीटा 5/8, आईटी एक्ट के तहत इन लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर ऐसे चल रहा था सेक्स रैकेट
पुलिस के पास सूचना मिली थी कि इमेल, वाट्सएप, वेबसाइट, फेसबुक पर कुछ अकाउंट बनाए गए हैं। यहां पर सेक्स वर्कर्स ने अपने मोबाइल नंबर दिए हुए हैं। इन नंबरों के माध्यम से आनलाइन बात होती है और मोबाइल पर बात कर जगह तय होती है।
ऐसी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उक्त नंबरों को सर्विलांस पर लगाया और शहर के आधा दर्जन स्थानों पर छापे मारे। इन जगहों से एक दर्जन सेक्स वर्कर्स और ग्राहक पकड़े गए। पकड़ी गईं सेक्स वर्कर्स से पूछताछ की जा रही है।