गुलशन कुमार की बायोपिक को लेकर अक्षय कुमार ने दिया बड़ा बयान…
July 28, 2018
1 minute read
बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने ‘मुगल’ फिल्म से किनारा कर लिया है। कहा जा रहा था कि अक्षय और मेकर्स के बीच फिल्म की कहानी को लेकर विवाद है। इस पूरे मामले को लेकर अक्षय कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और उनका बयान सामने आ गया है।
‘मुगल’ फिल्म गुलशन कुमार की बायोपिक है जिसमें बतौर एक्टर अक्षय कुमार को लिया जा रहा था। हालांकि अब इस फिल्म से अक्षय ने किनारा कर लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा – ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। स्क्रिप्ट पर हमारी बात नहीं बन पाई।’
दिलचस्प बात यह है कि ‘मुगल’ फिल्म में अक्षय कुमार के लुक की तस्वीर भी आ गई थी ऐसे में फिल्म से किनारा करना मेकर्स को बड़ा झटका है। ‘मुगल’ फिल्म को आमिर खान टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ‘मुगल’ की रिलीज डेट भी सामने आई थी। कहा जा रहा है कि ‘मुगल’ फिल्म साल 2019 में क्रिसमस पर रिलीज होगी।
गुलशन कुमार की इस बायोपिक को सुभाष कपूर ने लिखा है। आपको बता दें कि साल 1997 में मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में शिव मंदिर के पास गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी। इस मर्डर में म्यूजिक कंपोजर नदीम सैफी का नाम सामने आया था। कहा गया था कि अंडरवर्ल्ड के साथ मिलकर नदीम ने हत्या की साजिश रची थी।