कमाई के मामले में रणबीर से बहुत पीछे है बॉलीवुड के बड़े सितारे, अब एक फिल्म का लेंगे इतने करोड़

हाल ही में संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म संजू ने सभी फिल्मों के रिकाॅर्ड तौड़ दिए हैं। फिल्म संजू नें वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ की कमाई की हैं जिसने सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है। सभी जानते है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एहम भूमिका निभाई है। जो दर्शकों को काफी पसंद भी आया हैं।

संजू के सक्सेसफुल बिजनेस के बाद अब मार्केट में रणबीर की डिमांड बढ़ गई है। इसी को देखते हुए एक्टर ने अपनी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस बढ़ा ली है।

जानकारी के मुताबिक, रणबीर ने ब्रांड एंडोर्समेंट फीस को डबल कर दिया है। वे यूथ में काफी पॉपुलर हैं। हालांकि उनकी फ्लॉप फिल्मों ने ब्रांड वैल्यू पर कोई असर नहीं डाला, लेकिन उनकी लेटेस्ट हिट संजू ने उनकी ब्रांड वैल्यू को और भी बेहतर कर दिया है।

इस फिल्म की राष्ट्रपति भवन में रखी गई स्क्रीनिंग, दिखा नरेंद्र मोदी का बचपन

बता दें, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अब तक की 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था। संजू में अभिनय के माध्यम से रणबीर कपूर ने ये साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के नेक्स्ट सुपरस्टार हैं। फिल्म संजू के बाद अब वह कुछ एक्शन फिल्में करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button