लखनऊ में राहुल गांधी के स्वागत में ‘बच्चों ने कहा देखो पप्पू आया’

राहुल गांधी की किसान यात्रा के लखनऊ पहुंचने से पहले उनके स्वागत में जो पोस्टर लगे हैं उन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे। इन पोस्टर्स में लिखा है पप्पू भइया उर्फ राहुल जी आपका लखनऊ में स्वागत है।
मजेदार बात ये है कि कांग्रेसियों ने जो स्वागत के होर्डिंग्स लगवाए हैं ये होर्डिंग उनके बीचोंबीच लगा है। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 1 पर लगे इस होर्डिंग को स्टूडेंट्स ने लगवाया है।
इस होर्डिंग पर लिखा है, पप्पू भइया उर्फ राहुलजी आपका लखनऊ में स्वागत है। पोगो न देखो पप्पू देखो, बच्चों देखो आया पप्पू।
इस होर्डिंग के आखिर में बाकायदा नाम भी लिखा है- निखिल मित्तल।
बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा को शुक्रवार को लखनऊ पहुंचना था इससे पहले ही सुबह से ऐसे पोस्टर दिखाई दिए।