इस वजह से बालों का रंग होता है काला और बाद में हो जाता है सफेद

कुछ देश और कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी लोगों के बालों का रंग काला ही होता है। वहीं उम्र बढ़ने के साथ-साथ बाल सफेद होने लगते हैं। हालांकि इन दिनों बढ़ते प्रदूषण और सही खान-पान न होने के कारण कम उम्र में ही या यूं कहें युवाओं के बाल सफेद होने लगते हैं। आमतौर पर बालों का कुदरती रंग भी काला ही माना जाता है।

वहीं आपने बाहरी देशों के लोगों के बाल सुनहरे या ब्राउन कलर के देखे होंगे। दरअसल, बालों के रंगों के पीछे सिर्फ एक वजह है। जी हां, बालों का काला होना, सुनहरा या भूरा होना और बुढ़ापे या बढ़ती उम्र में बाल का सफेद हो जाना इन सबके पीछे की वजह एक ही है।

ये है वजह

दरअसल, शरीर में मेलानिन नाम का तत्व पाया जाता है, जो बालों को काला रखने में सहायक होता है। ये तत्व आंखों और शरीर के बालों का रंग काला करने का काम करता है। बालों का काला या सफेद होना शरीर में मेलानिन की मात्रा पर ही निर्भर करता है।

बढ़ती उम्र में बाल सफेद होने का कारण

अगर मेलानिन की मात्रा ज्यादा होगी तो बालों का रंग भी काला होगा और अगर मेलानिन की मात्रा कम होगी तो बालों का रंग सफेद हो जाएगा। बढ़ती उम्र में शरीर से मेलानिन की मात्रा कम होती जाती है, जिसकी वजह से बाल सफेद हो जाते हैं।

अगर आप भी बनाती हैं ऐसी हेयरस्टाइल, तो आपको हो सकता है सर्वाइकल PAIN

 

कम उम्र में बाल सफेद होने का कारण

धूप की किरणों में पाई जाने वाली यूवी किरणों और सही खान-पान के कारण शरीर में मेलानिन की मात्रा कम होती जाती है, जिसकी वजह से ही कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं।

विदेशी लोगों के सुनहरे बाल होने का कारण

ठंडी जगहों पर रहने वाले लोगों को सही तरह से धूप की किरणें और पर्याप्त विटामिन डी नहीं मिल पाता है। यही वजह है कि वहां रहने वाले लोगों के शरीर में मेलानिन की मात्रा कम होती है और उनके बाल सुनहरे या ब्राउन कलर के होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button